1. कितने रजवाड़ों एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना?
...
Answer is (d) राजस्थान 19 रियासतों व ३ खुदमुख्तयार ठिकानें (कुशलगढ़ - बांसवाड़ा, लावा - टोंक तथा नीमराना - अलवर) व एक केन्द्रशासित प्रदेश (अजमेरमेरवाड़ा) के एकीकरण से अस्तित्व में आया।
2. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में देशी रियासतें थी?
...
Answer is (d)
3. 0 1 नवम्बर, 1956 से पहले राजस्थान राज्य के प्रमुख जाने जाते थे ?
...
Answer is (c)
4. कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ?
...
Answer is (b) सिरोही का विलय दो चरणों में हुआ। सिरोही जिले का कुछ भाग 26 जनवरी, 1950 को षष्टम घरण के तहत संयुक्त वृहत राजस्थान में तथा सिरोही का पूरा भाग 1 नवम्बर, 1956 को सप्तम चरण के तहत राजस्थान में मिलाया गया।
5. अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ था ?
...
Answer is (d) 1956 ई
6. मत्स्य संघ का उद्घाटन हुआ ?
...
Answer is (c) 17 मार्च 1948 व्याख्या - प्रथम चरण में चार रियासतों अलवर, भरतपुर, धौलपुर तथा करौली आदि को मिलाकर मत्स्य संघ (यह नाम के. एम. मुंशी की देन) का निर्माण 18 मार्च, 1948 को किया गया। इस संघ की राजधानी अलवर, राजप्रमुख धौलपुर के महाराजा उदयभान सिंह व प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत को बनाया गया। प्रथम चरण का उद्घाटन तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री एन. वी. गॉडगिल ने किया।
7. मत्स्य संघ का प्रथम राजप्रमुख किस रियासत का शासक बना?
...
Answer is (c) धौलपुर
8. शंकर राव देव समिति का गठन धौलपुर एवं भरतपुर राज्यों की जनता की इस बात के लिए राय जानने के लिए किया गया था कि - वे राजस्थान अथवा उत्तर प्रदेश किसमें मिलना चाहते हैं? इस समिति में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य थे?
...
Answer is (b) तीन
9. राजस्थान के वे कौनसे चार राज्य है जिन्होंने मिलकर (संयुक्त होकर) मत्स्य संघ का निर्माण किया ?
...
Answer is (b) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
10. मार्च, 1948 में उद्घाटित मत्स्य संघ में निम्न में से कौनसा राज्य शामिल नहीं था?
...
Answer is (c)जयपुर
11. निम्न में से किसे मत्स्य संघ का राज प्रमुख बनाया गया था ?
...
Answer is (b) महाराजा उदयभानसिंह
12. 'मत्स्य संघ' के प्रधानमंत्री बनाये गये ?
...
Answer is (d) शोभा राम
13. रियासतों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए "रियासती विभाग" की स्थापना कब की गई ?
...
Answer is (c) 5 जुलाई, 1947 ई. व्याख्या -देशी रियासतों के निपटारे हेतु 5 जुलाई, 1947 में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में रियासती| विभाग गठित किया गया । इस विभाग का सचिव वी.पी. मेनन को बनाया गया।
14. राजस्थान के एकीकरण प्रक्रिया के समय मत्स्य संघ की वार्षिक आय कितनी थी?
...
Answer is (d) 184 लाख रुपये मत्स्य संघ का क्षेत्रफल 12 हजार वर्ग किमी. एवं वार्षिक आय 184 लाख रुपये।
15. मत्स्य संघ का राजस्थान में कब विलय किया गया?
...
Answer is (b) 15 मई, 1949 व्याख्या - पंचम चरण के अंतर्गत वृहत् राजस्थान में 15 मई, 1949 को मत्स्य संघ व नीमराना ठिकाने का विलय कर इसका नाम 'संयुक्त वृहत् राजस्थान' रखा गया।
16.राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ था?
...
Answer is (a) सात
17. राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च, 1948 को हुआ। इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया?
IR.A.S. Pre Ex., 2010]
...
Answer is (c) महाराव कोटा व्याख्या - इस चरण में 9 रियासतों कोटा, बंदी. झालावाड़, बाँसवाड़ा, टोंक, प्रतापगढ़, किशनगढ़, डूंगरपुर और शाहपुरा व 1 ठिकाने कुशलगढ़ का संघ 25 मार्च, 1948 को 'राजस्थान संघ' के नाम से बनाया गया। इस संघ की राजधानी कोटा, राजप्रमुख कोटा के महाराव भीमसिंह व प्रधानमंत्री गोकुललाल असावा बनाये गये। इस संघ का उद्घाटन तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री एन. वी. गॉडगिल ने किया।
18. देशी रियासत, जो 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त
राजस्थान का हिस्सा नहीं थी- |RAS-05.08.2018]
...
Answer is (c) उदयपुर
19. राजस्थान संघ का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया- [RPSC IIGrade Teacher Exam-2010) (1) (2) (3) (4)
...
Answer is (a) कोटा का महाराव
20. 25 मार्च, 1948 को संयुक्त राजस्थान में जिस रियासत का विलय हुआ, वह थी
(II Grade (Sanskart) 2011, R.A.S. Pre 1993)
...
Answer is (c) प्रतापगढ़
21. राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण (संयुक्त राजस्थान द्वितीय) में राज्य की राजधानी बनाया गया ?
वनरक्षक परीक्षा - 2013)
...
Answer is (d)व्याख्या - इस चरण में पूर्व राजस्थान में उदयपुर का 18 अप्रैल, 1948 को विलय कर इसे 'संयुक्त राजस्थान' नाम दिया गया। इस संघ की राजधानी उदयपुर, राजप्रमुख उदयपुर शासक भूपालसिंह व प्रधानमंत्री माणिक्यलाल वर्मा बनाए। गए। इस चरण का उद्घाटन 19 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू ने किया।
22. उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ ?
...
Answer is (b) 18 अप्रैल, 1948 को
23. 'वृहत्तर राजस्थान' संघ का उद्घाटन किसने किया? ग्राम सेवक परीक्षा, 2008 ]
...
Answer is (a) वल्लभभाई पटेल व्याख्या - राममनोहर लोहिया की अध्यक्षता में राजस्थान आंदोलन समिति के प्रयासों से क्रियान्वित इस चरण में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर तथा जैसलमेर जैसी विशाल रियासतों का संयुक्त राजस्थान में विलय कर 'वृहत् राजस्थान' नामक संघ का निर्माण 30 मार्च, 1949 में किया गया। इसी कारण 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। इस संघ की राजधानी जयपुर, राजप्रमुख जयपुर के महाराजा मानसिंह, महाराज प्रमुख उदयुपर शासक भूपालसिव प्रधानमंत्री पंडित हीरालाल शास्त्री बनाये गये। इसका उद्घाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।
24. वृहत् राजस्थान के 'महाराज प्रमुख' कौन नियुक्त किये गये?
[EO. Exam, 2007]
...
Answer is (c) भूपाल सिंह
25. राजस्थान के प्रथम महाराजा प्रमुख कौन थे? S.I. Exam, 1998)
...
Answer is (a)उदयपुर के महाराणा भूपालसिंह
26. 1949 में वृहद् राजस्थान का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था?
...
Answer is (b) हीरालाल शास्त्री
27. निम्नांकित में से राजस्थान के एकीकरण से संबंधित कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
...
Answer is (d)संयुक्त राजस्थान व मत्स्य संघ - वृहत् राजस्थान
28. राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप जिस तारीख से है, वह है- [II Grade (Sanskart) Exam. 2011)
(II Grade (Maths) Exam. 2011)
[ पटवार परीक्षा - 2008]
...
Answer is (d) 1 नवम्बर, 1956 व्याख्या -सप्तम चरण के अंतर्गत राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में आया। 1 नवम्बर, 1956 को केन्द्रशासित सिरोही
का पूरा भाग, अजमेर-मेरवाड़ा, आब-दिलवाड़ा, टॉडगढ, | सनेल-टप्पा (मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का भाग) राजस्थान में मिलाया गया तथा झालावाड़ का एक भाग सिरोज क्षेत्र मध्यप्रदेश को दिया गया। राजस्थान की राजधानी जयपुर, राज्यपाल (राजप्रमुख का पद समाप्त कर दिया गया) गुरुमुख निहालसिंह तथा मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया को बनाया गया।
29. राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन से सत्य हैं?
(RPSC LDC, 11 Jan 2014)
(1) अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में सम्मिलित किया गया।
(2) सिरौंज का विलय राजस्थान में किय गया।
(3) आबू एवं देलवाड़ा को राजस्थान में सम्मिलित किया गया।
(4) मत्स्य संघ को राजस्थान में सम्मिलित किया गया।
सही उत्तर विकल्प का चयन कीजिए।
...
Answer is (c) केवल (i) एवं (iii)
30. राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण (1नवम्बर, 1956 ) में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया?
(RAS (Pre) Exam. 14 Junc, 2012) (1) (2) (3)(4)
...
Answer is (d)अजमेर तथा आबू
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf | राजस्थान का सामान्य ज्ञान 2021 | राजस्थान का सामान्य ज्ञान 2020 | राजस्थान जीके बुक | राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 pdf| राजस्थान सामान्य ज्ञान 2021 pdf | rajasthan gk online test 2020 online gk test in hindi | rajasthan ka ekikaran question | राजस्थान का एकीकरण online test | राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत कौन सी थी| राजस्थान का इतिहास प्रश्न उत्तर सिरोही रियासत का राजस्थान में विलय कितने चरणों में हुआ |संविधान निर्मात्री परिषद में सर्वप्रथम अपना प्रतिनिधि किस रियासत ने भेजा था | संयुक्त राजस्थान के प्रधानमंत्री रियासती विभाग की स्थापना कब हुई | राजस्थान के एकीकरण से पूर्व गंगानगर किस रियासत का भाग था
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box