Classification of Storage battery | Types of batteries | Construction and working principle of Lead Acid Battery In Hindi

Classification of Storage battery (स्टोरेज बेटरी के प्रकार):-

Cell वह unit है जो Chemical energy (रासायनिक ऊर्जा) को Electrical Energy (वैद्यतिक ऊर्जा) में परिवर्तित कर देती है।

Types of storage Batteries:- 

Cell मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं- (1) Primary (2) Secondary

1. प्राइमरी बैट्री (Primary Battery): 


वह बैट्री जो कुछ घन्टों तक कार्य करने के बाद electric energy supply करने के योग्य नहीं रहती, उसे Primary Battery कहते हैं। इसे दुबारा कार्य करने के योग्य बनाने के लिए इसमें नया electrolyte इलैक्ट्रोलाइट भरना पड़ता है।

Examples: 

 वोल्टेइक सैल,
डेनियल सैल,
लैक्लांशी सैल,

शुष्क cell आदि होते हैं।

2. Secondary Battery (द्वितीयक बैट्री): 

वह बैट्री जिसे बार-बार electric current से charge करके electric energy प्रदान करने के लिए बनाया जाता है, उसे Secondary Battery कहते है। इसमें एक बार भरा गया इलैक्ट्रोलाइट अनेक वर्षों तक कार्य करता है। वास्तव में ये सैल electrical energy store करते हैं इसीलिए इन्हें संचायक सैल (accumulator) भी कहते हैं।

Examples- Lead Acid Battery,

          एडीसन सैल,
          निकिल कैडमियम सैल

 

Lead Acid Battery (लैङ-ऐसिड सैल या संचालक बैटरी):-  

(a) Container (पात्र)  
(b) Segment Chamber (तलछट कक्ष)
(c) Positive plate (धनात्मक प्लेट) PbO, लैड पैराक्साइड
(d) Negative plate (ऋणात्मक प्लेट) pb
(e) Cell cover (सैल कवर)
(f) Vent plug (निकास प्लग)
(g) Inspection Hole (निरीक्षण छिद्र)
(h) Plate Connector (प्लेट अनुयोजक)
(i) Post terminal (पोस्ट टर्मिनल)
(j) Electrolyte (अपघटय)
(k) Separators (पृथक्कारी) 
(l) Cell connectors (सैल अनुयोजक)  
(m) Black compound (काला यौगिक)
(n) Position wall (विभागीय दीवार)


Lead Acid Battery में चार्जिग के समय को देखें तो वह आधा हो जाता है जिस कारणवश इस की कैपेसिटी लगभग 20% अधिक हो जाती है। लेकिन इसकी वजह से इसकी दक्षता 10% या उससे अधिक कम हो जाती है।

भागों का वर्णन:-

1. What is Container (पात्र):- 

यह वह भाग है जिसमें सभी Parts(घटकों) को रखा जाता है। यह कठोर रबर, शीशे या सैल्युलाएड (Celluloid) का बना होता है।

2. What is Sediment Chamber (तलछट कक्ष): 

प्रत्येक सैल के अधस्तन पर कक्ष (Compartments) मोल्ड किये हुए होते हैं जिन पर प्लेटें रखी जाती हैं। खराब पदार्थ इन प्लेटों से गिरते रहते हैं और इस Chamber में इकट्ठे हो जाते हैं।

3. what is Positive Plate (धनात्मक प्लेट): 

Positive Plate पतले त्रिकोणाकार ग्रिड (Grid) की बनी होती है। लैड पराक्साइड की पेस्ट इन ग्रिडों में भरी जाती है।  

4. What is Negative Plate (ऋणात्मक प्लेट): 

Negative Plate भी इसी प्रकार की ग्रिड की बनी होती है और स्पंजी लैड की पेस्ट इन ग्रिडों में भरी हुई होती है।

5. What is Cell Covers (सैल कवर): 

इनको कठोर रबर को मोल्ड करके बनाया जाता है और Cell को ढकने के लिए सील कर दिया जाता है। यह Acid को निकलने से रोकता है और उत्पन्न हुई गैसों को बाहर निकल जाने देता है।

6. What is Plate Connector (प्लेट अनुयोजक): 

ये pure सीसे के बने होते हैं। धनात्मक और ऋणात्मक प्लेटें अलग-अलग इसके साथ वैल्ड की हुई होती हैं और ये धनात्मक ग्रुप और ऋणात्मक ग्रुप के टर्मिनलों बनाते हैं।

7. What is Cell Connector (सैल अनुयोजक): 

एक बैटरी बनाने के लिए सैलों Cells को series श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। बैटरी मे प्लेटों की व्यवस्था इस प्रकार की जाती है कि एक cell के negative terminal के साथ दूसरे सैल का positive terminal जुड़ा हुआ हो और इसी प्रकार ही आगे भी हों।

8. What is Separators (पृथक्कारी): 

ये प्रायः एक विशेष प्रकार की लकड़ी, छिद्रित सैल्युलाएड या छिद्रित रबर, glass या Fiber के बने हुए होते हैं। इनको सैलों में प्रयोग किया जाता है ताकि Positive plate और negative plate आपस में छू न सकें।

9. What is Sealing Compound (सील करने वाला यौगिक): 

इसको cell cover और container के बीच मजबूत जोड़ लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है ताकि acid इधर-उधर न निकले।

10. What is Portion wall (विभागीय दीवार):

दो सैलों के बीच में एक Portion wall बना दी जाती है। ताकि Electrolyte आपस में मिल न सकें । यह प्लेटों की opposite polarity से होने वाले short circuit को रोकती है।

11. What is Vent Plugs and Inspection Holes (निकास प्लग और निरीक्षण छिद्र): 

Vent Plugs सैलों में वे छिद्र होते हैं जिनके द्वारा Electrolyte को प्रत्येक सैल से भरा जाता है।

निरीक्षण-छिद्र Inspection Holes निकास प्लग के कवर का ही एक भाग होते हैं। इनको प्रायः निकास प्लग के कवर में बनाया जाता है ताकि जब सैलों से reaction होने पर जो गैसें उत्पन्न होती हैं वे इन निरीक्षण छिद्रों से बाहर निकल जायें।

12. What is Electrolyte (विद्युत अपघट्य): 

यह 1.84 specific density वाले acid और water का मिश्रण होता है। water के सात भागों को acid के तीन भाग के साथ मिलाया जाता है ताकि बने हुए Electrolyte का आपेक्षिक घनत्व 1.250 हो जाये।

Electrolyte को तैयार करना:-

Electrolyte को बनाते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है कि सदैव acid को पानी में धीरे धीरे मिलाया जाये। शीशे को छड़ को हिलाने के लिए प्रयोग करना चाहिए। Electrolyte को store करने के लिए एक मजबत शीशे का जार (Jar) या पोर्सिलेन का जार उपयुक्त रहता है।

 

Care of Lead acid battery:-

(a) इलैक्ट्रोलाइट लैवल को मेन्टेन करने के लिए और कान्सीचुएन्टस की प्रॉपर रिएक्शन के लिए प्लेट्स के ऊपर 10 से 15 एम.एम. होना चाहिए।

(b) सैल की टर्मिनल वोल्टेज 1.8 से कम नही होनी चाहिए।

(c) बैटरी को रेटिड कैपेसिटी के अनुसार चार्ज करना चाहिए ताकि इसकी ऐफीशिएन्सी बढ़ाई जा सके।

(d) कॉमर्शियल सल्फ्यूरिक एसिड को प्रयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो एक्टिव कम्पोनेंट शीध्र डैमेज हो जाते हैं।

(e) इलैक्ट्रोलाइट का लैवल पूरा करने के लिए बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर प्रयोग करना चाहिए।

(f) बैटरी को सेमी-डिस्चार्जड कंडीशन्स में नहीं रखा जाए ताकि बैटरी लाइफ कम न हो।

(g) यदि बैटरी के बाहर एसिड गिरता है तो गीले कपड़े से साफ कर देनी चाहिए और बैटरी को अच्छी तरह सुखाना चाहिए तथा कम्पोनैट्स को डैमेज होने से बचाना चाहिए।

(h) बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए एक्सैसिव चार्जिंग को एवोयड करना चाहिए। (i) सफोकेशन को एवोयड करने के लिए रूम को अच्छी तरह से वैन्टीलेटिड रखना चाहिए और बैटरी को साफ और ड्राई रखना चाहिए। बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए टर्मिनल्स पोस्ट और कनेक्टर्स को क्लीन रखने चाहिए और कोरोजन से फ्री

होने चाहिए।

(k) शॉर्ट सर्किटस को हटाने के लिए लीड्स को पेन्ट कर देना चाहिए।

हमने आज Classification of Storage battery, construction of Lead Acid Battery (लैङ-ऐसिड सैल या संचालक बैटरी) ओर Care of Lead acid battery के बारे मे आपको  जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 

यदि आप राजस्थान GK tricks से पड़ना चाहते हैं तो आप हमारे youtube channel "Tricky Electrical Man" visit जरूर करें।

धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ