What is the armature in DC machine | What is the commutator | What is armature winding and field winding | What is the pole shoe in DC machine | In Hindi
Construction of DC Machine (दिष्ट धारा मशीनों की संरचना):-
हेलो दोस्तों आज हम पढ़ेंगे की डीसी मशीन में कौन-कौन से पार्ट होते हैं उन पार्ट्स के नाम ओर उनकी construction को देखेंगे वह डीसी मशीन के जो पास है वह कैसे काम करते हैं उनका काम भी देखेंगे तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि DC मशीन DC मोटर तथा DC जनरेटर के रूप में काम करती है यदि हम DC मशीन को इनपुट सप्लाई के रूप में A.C. SUPPLY देते हैं तो यह DC मोटर की तरह कार्य करेगी तथा यदि हम आउटसाइड टर्मिनल से A.C. सप्लाई लेते हैं तो यह एक DC जनरेटर की तरह कार्य करेगी अता हम कह सकते हैं कि डीसी मशीन ही डीसी मोटर और डीसी जनरेटर है बस फर्क पड़ता है तो सप्लाई का कि आप दे रहे हो या सप्लाई ले रहे हो तो चलो अब हम डीसी मशीन की Construction को समझते हैं
1. Yoke or Body:-
Yoke
सामान्यतः Cast iron(ढलवा
लोहे) व cast steel (इस्पात लोहे ) का
बनाया जाता है बड़ी मशीन के योक मे cast iron
को रोल्ड करके उपयोग किया जाता है। योक का
मुख्य कार्य चुंबकीय ध्रुवो को
अपने भीतर रोके रखना होता है तथा मशीन को यांत्रिक सुरक्षा प्रदान करता है। योक ध्रुवो द्वारा
उत्पन्न चुंबकीय फ्लक्स को अपने में से मार्ग path प्रदान करता है।
![]() |
Construction of DC Machine |
2. Magnetic Pole and Field Coil (चुंबकीय ध्रुव तथा क्षेत्र कुंडलन):-
इसमें laminated pole core and laminated pole shoe होते हैं. छोटी मशीन में ध्रुव को yoke के साथ डालकर कास्ट
iron का बनाया जाता
है तथा बड़ी मशीन में pole core
को लैमिनेटेड
सिलिकॉन स्टील का बनाया जाता है। लेमिनेशन
के बीच में वार्निश की एक पतली परत चढ़ाई जाती है यह वार्निश इंसुलेशन insulation का काम करती है।
इससे core में होने वाली eddy
current losses भंवर धारा हानि न्यूनतम हो जाती है। लैमिनेटेड core को yoke में बोल्टो
द्वारा कसा जाता है। जब pole कठोर तब उसमे pole
shoes को पेचों द्वारा pole face पर कस दिया जाता हैं । इस pole shoes को laminated से बनाया जाता हैं । ताकि air gape वाले armature मे eddy
current loss को कम किया जा सके। Field winding को pole
slots पर लगाया जता हैं । इस winding को exiting
winding भी कहते हैं ।
3. Armature core or Armature Winding:-
यह डीसी मशीन का rotational
घूर्णनशील भाग है। यह बेलनाकार
या ड्रम आकृति का बनाया जाता है। इसे गोलाकार सिलिकॉन इस्पात पत्ती की परतों से
बनाया जाता है प्रत्येक पद की मोटाई लगभग 0.35 मिली मीटर होती
है आर्मेचर वाइंडिंग को armature
कोर के ऊपर बने slots
खाचों में रखा जाता
है।
![]() |
Armature core or Armature Winding |
4. Commutator ( दिकपरिवर्तक):-
यह डीसी मशीन का महत्वपूर्ण भाग है जो निम्न
कार्य करता है।
1 यह आर्मेचर conductor(चालकों) को Brush ब्रूस के
द्वारा बहिए परिपथ को जोड़ता
है
2
DC जनरेटर में यह
आर्मेचर में उत्पन्न AC Current
को बाहे परिपथ में DC में परिवर्तित करता है तथा मोटर में यह एक ही दिशा में torque उत्पन्न करता है
आर्मेचर वाइंडिंग को Commutator के खंडों पर जोड़ा
जाता है। Commutator को hard drawn copper के खंडों या slots का
बनाया जाता । यह slots एक दूसरे से 0.5 से 1 मिलीमीटर mica के टुकड़ों द्वारा इंसुलेटेड किए जाते हैं । कॉपर
के slots tapered आकार के बनाए जाते हैं। ऐसा करने से मशीन के
घूमने पर उत्पन्न अपकेंद्रीय बल सेंट्रीफुगल फोर्स के कारण खंडों की बाहर निकालने
की संभावना नहीं रहती है। Commutator के खंडों के पिछले भाग को थोड़ा सा उभरा रखा जाता
है इस उभरे भाग पर आर्मेचर कुंडलियों के सिरो को सोल्डर किया जाता है।
दिक्
परिवर्तक के स्लोट्स insulation करने के लिए mica का प्रयोग किया जाता है। Mica का use इसलिए किया जाता है कि अभ्रक एक अच्छा इंसुलेटेड
पदार्थ है।
![]() |
construction of Commutator |
5. Brush and Brush Holder or Brush Gear:-
Brush को Commutator के
ऊपर आर्मेचर तथा बाय परिपथ को जोड़ने के लिए लगाया जाता है। brush को एक निश्चित स्थिति में ब्रश होल्डर
के द्वारा रखा जाता है। ब्रूस कार्बन material के बने होते हैं क्योंकि कार्बन का resistance कॉपर की अपेक्षा अधिक होता है इस कारण
स्पार्किंग कम होती है। कार्बन ब्रश Commutator के
लिए लुब्रिकेंट का जनक स्नेहक का भी कार्य करते हैं।
6. Shaft, Bearing, End Plates, Cooling fan:-
End Plates- End Plates को machine के दोनों सिरों पर लगाई जाती है। End Plates भी cast iron के बने होते हैं। इन्हे बोल्ट्स के द्वारा yoke से कस दिया जाता हैं। दोनों End Plates पर ball bearing या roller
bearing फिट किए जाते हैं ताकि armature आसानी से घूम सके ।
Shaft, Bearing, End Plates, Cooling fan
शाफ्ट के उपर armature को फिट किया जाता हैं। shaft
पर एक fan भी
लगाया जाता हैं जो armature मे उत्पन heat
को बाहर निकलता हैं जिससे मशीन cool रहती हैं
हमने
आज DC machine के construction के
बारे मे आपको जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके
बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर यह जानकारी आपको
फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
धन्यवाद
2 टिप्पणियाँ
working bhi chaiye
जवाब देंहटाएंBilkul aapko bhaut jaldi hi working of dc machine ke bare janakari prapt hogi ...
हटाएंJese hi ham site pe post karege to aapko turant mil jaye ush ke liye aap site to email follow kr le taki har post aapko phale mile.
Thank you 🙏😊
Please do not enter any spam link in the comment box