Hello दोस्तो
इस पोस्ट मे आपको open loop control system and closed loop control system के बारे मे बताया जाएगा ओर दोनों system के example भी आपको बताए जाएगे। आपको control system होता क्या हैं उसके बारे मे भी बताया जाएगे। तो चलिये सुरू करते हैं -
Definition of Control System(नियंतण निकाय की परिभाषा)-:
ओर
भौतिक अवयवों का वह संयोजन जो किसी निश्चित कार्य को पूर्ण करने के लिए किया गया हो अर्थात किसी इनपुट से वांछित आउटपुट प्राप्त करने के लिए किया गया हो कंट्रोल सिस्टम (नियंत्रण निकाय) कहलाता है
या
किसी निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु किया गया भौतिक अवयवों का संयोजन (कंट्रोल सिस्टम) नियंत्रण निकाय कहलाता है
नियंत्रण इकाई (कंट्रोल सिस्टम) निकाय दो प्रकार के होते हैं-
1. open loop control system
2. closed loop control system.
1. खुला परिपथ नियंत्रण निकाय(Open loop control system)-:
वह कंट्रोल सिस्टम जिसका आउटपुट सीधे ही दिए गए इनपुट पर निर्भर करता हों ओपन लूप कंट्रोल सिस्टम कहलाता है।
इसमें कोई फीडबैक कनेक्शन नहीं होता अर्थात इनपुट एवं आउटपुट के बीच कोई कनेक्शन नहीं होता यह वातावरण प्रदूषण से परिवर्तन होने वाले प्रभाव को सही नहीं कर सकता
![]() |
Open loop Control System In Hindi. |
Example-:
1. Automatic washing machine
2. Immersion rod
3. Field control DC motor
4. Traffic signal
2. बंद परिपथ नियंत्रण निकाय( Closed loop control system)-:
क्लोज्ड लूप कंट्रोल सिस्टम को फीडबैक कंट्रोल सिस्टम भी कहते हैं। इसमें आउटपुट की कुछ मात्रा को इनपुट में नियंत्रण के लिए दिया जाता है।
आउटपुट से इनपुट के मध्य का कनेक्शन फीडबैक पाथ(Feedback Connection) कहलाता है।
![]() |
Closed loop Control System In Hindi |
Example-: 1. Air conditioner(AC)
3. Multiple Input and Multiple Output Control Systems (MIMO).
वह कंट्रोल सिस्टम जिसमें एक से ज्यादा इनपुट या एक से ज्यादा आउटपुट एवं एक से ज्यादा फीडबैक हों एम आई एम ओ कंट्रोल सिस्टम कहलाता है।
![]() |
Multiple Input and Multiple Output Control Systems (MIMO). |
Example:- Missile launching and Car driving
नियंत्रण निकाय से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं -:
1. Input(निवेस):-
यह एक उत्तेजक होता है। यह बाहरी उर्जा स्त्रोत है जिससे वांछित आउटपुट प्राप्त होता
है। इसे कमांड Command भी कहा जाता है।
2. Output(निर्गत):-
किसी सिस्टम से प्राप्त प्रतिक्रिया आउटपुट कहलाती है। चाहे वह वांछित या नहीं।
3. संदर्भ निवेश(RefrenceInput):-
वह आदर्श निवेस (इनपुट) सिगनल जिससे फीडबैक सिग्नल की तुलना की जाती है संदर्भ निवेश (रेफरेंस इनपुट) कहलाता है।
4.त्रुटि संकेत( Actuating Singnle/Error Signle):-
संदर्भ निवेश एवं फीडबैक संकेत का अंतर त्रुटि संकेत कहलाता है
5. अशांति संकेत(Disturbance Singnal):-
वातावरण प्रभावित कारक जिससे आउटपुट में परिवर्तन होता है
6. नियंत्रण तत्व(Control element):-
कंट्रोल सिग्नल का वह भाग से जिसमें त्रुटि संकेत की सहायता से वांछित आउटपुट परिवर्तन होता है नियंत्रण तत्व कहलाते हैं
7. What is Feedback:-
आउटपुट से इनपुट के बीच का कनेक्शन फीडबैक कहलाता है
यह पोस्ट अपने ITI ओर DIPLOMA POLYTECHNIC वालो के लिए काफी लाभदायक रहेगी ।
हमने आज कंट्रोल सिस्टम क्या होता हैं ? open loop or closed loop control system क्या होता हैं के बारे मे जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box