भारत के प्रधानमंत्री ओर उप-प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु और अनुच्छेद / most important points and articles related to prime minister of India:-
![]() |
भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु | प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद | Most Important Points and Articles Related to Prime Minister of India |
1 प्रधानमंत्री कार्यपालिका का वास्तविक प्रधान होता है जो शासन की वास्तविक शक्तियों का प्रयोग करता है।
2 प्रधानमंत्री मंत्री परिषद और राष्ट्रपति के बीच कड़ी का कार्य करता है।
3 अंबेडकर जी ने प्रधानमंत्री के बारे में कहा है की प्रधानमंत्री सूर्य के समान है जिसके चारों ओर ग्रह प्रक्रिया करते हैं सदस्य विधान के सारे मार्ग प्रधानमंत्री की तरफ उन्मुख जाते होते हैं ।
4 अनुच्छेद 74- राष्ट्रपति को सलाह और सहायता देने के लिए एक मंत्री परिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार काम करेगा हालांकि राष्ट्रपति मंत्री परिषद को एक बार पुनः विचार के लिए कह सकता हैकिंतु इस पुनर्विचार के बाद दी गई सलाह को राष्ट्रपति मानने के लिए बाध्य होगा ।
5 मंत्री परिषद द्वारा दी गई सलाह के न्यायिक समीक्षा नहीं की जा सकती।
6 अनुच्छेद 75 - प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा तथा प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करेगा
7 मंत्री परिषद में मंत्रियों की संख्या 15% से ज्यादा नहीं हो सकती। यह प्रावधान 91 वा संविधान संशोधन 2003 में जोड़ा गया।
8 प्रधानमंत्री लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है।
9 मंत्री परिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदाई होता है। अर्थात कैसे भी एक मंत्री के विरोध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर पूरी मंत्री परिषद को त्यागपत्र देना पड़ता है।
10 प्रधानमंत्री द्वारा त्यागपत्र देने अथवा मृत्यु हो जाने पर मंत्रिपरिषद स्वत भंग हो जाती है। मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदाई होता है।
प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्यताएं :-
1 प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद सदस्य होना अनिवार्य है यदि वह संसद सदस्य नहीं है तो उसे 6 महीने के भीतर सदस्यता लेनी होती है ।
2 भारत का नागरिक हों।
3 न्यूनतम आयु 25 वर्ष हो।
4 किसी लाभ के पद पर ना हो।
11 मोरारजी देसाई ,त्यागपत्र द्वारा पद छोड़ने वाले पहले प्रधानमंत्री थे तथा चुनाव हारने वाली प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी।
12 जवाहरलाल नेहरू भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया अविश्वास प्रस्ताव जे बी कृपलानी के द्वारा लाया गया।
13 अटल बिहारी वाजपेई भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके सरकार लोकसभा बहस के दौरान गिरी थी।
14 पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी ऐसे प्रधानमंत्री है जिनकी मृत्यु पद पर रहते हुए हो गई थी।
15 मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह ,विश्व प्रताप सिंह, पामूल्यपति नरसिम्हा राव, एच डी देवगौड़ा तथा नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो अपने अपने राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
16 जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेई, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो दूसरी बार पीएम पद पर आसीन हुए।
17 भारत के 4 प्रधानमंत्री ऐसे भी है जो राज्यसभा सदस्य होते हुए भी पीएम बने -
1 इंदिरा गांधी
2इंद्र कुमार गुजराल
3एच डी देवगौड़ा
4 डॉ मनमोहन सिंह
उप प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु:-
1 भारतीय संविधान में उप प्रधानमंत्री पद का कोई उल्लेख नहीं है।
2 यह कैबिनेट मंत्री के समकक्ष होता है।
3 अब तक कुल 7 व्यक्ति उप प्रधानमंत्री बनने जिनमें 3 उप प्रधानमंत्री गुजरात से बने।
4 देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जो जवाहरलाल नेहरू के समय थे।
5 मोरारजी देसाई, इंदिरा गांधी के समय उप प्रधानमंत्री बने।
6 जगजीवन राम और चौधरी चरण सिंह, मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री रहे।
7 चौधरी देवीलाल एकमात्र ऐसे उप प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 2 बार इस पद को संभाला यह विश्वनाथ प्रताप सिंह और चंद्रशेखर के समय में उप प्रधानमंत्री रहें।
8 वाई वी चवहाण, चोधरी चरण सिंह के समय में उप प्रधानमंत्री रहे।
हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत ही पसंद आई होगी ऐसे ही जानकारी पाने के लिए सब्सक्राइब या फॉलो कर सकते हैं अपनी वेबसाइट को।
और शेयर कीजिए अपने इस नॉलेज को आपके दोस्तों के साथ वह और जान पाए ।
धन्यवाद
1 टिप्पणियाँ
Good sir
जवाब देंहटाएंSir bahut achaa bana rahe ho or banate raho
Please do not enter any spam link in the comment box