![]() |
Basic Electrical Engineering Questions Answer MCQs |
Hello friends,
There will be 10 Most important Questions related to basic Electrical Engineering.
तो चलिए शुरू करते हैं
Basic Electrical Engineering MCQs Quiz
0%
Question 1: The electric flux and field intensity inside a conducting sphere is / एक चालक गोले के
भीतर विद्युत प्रवाह और क्षेत्र तीव्रता कैसी होती है?
A) zero / शून्य
B) maximum /अधिकतम
C) uniform / एक समान
D) minimum / न्यूनतम
Explanation: Ans : (a) एक आवेशित गोले के भीतर तीव्रता का मान शून्य होता है । क्योंकि एक विद्युत प्रवाह तथा क्षेत्र आवेशित गोले के अन्दर प्रत्येक बिन्दु पर विभव, पृष्ठ पर विभव के बराबर होता है । अतः आवेश को गोले में केन्द्र पर संकेन्द्रित माना जा सकता है। गोले के अन्दर प्रत्येक बिन्दु पर समान विभव है अतः गोलों के अन्दर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होती है
Question 2:Static electricity is produced by स्थैतिक बिजली किससे उत्पन्न होती है?
A)chemical reaction/रासायनिक अभिक्रिया से
B) friction / घर्षण से
C) induction / प्रेरण से
D) both friction and induction घर्षण और प्रेरण दोनों से की कैमर
Explanation: Ans : (d ) स्थैतिक विद्युत घर्षण और प्रेरण दोनो से उत्पन्न होती है। जब किसी कुचालक पदार्थ जैसे - काँच, फलालेन के छड़ को रेशम से रगड़ते हैं । तब यह कागज या अन्य पदार्थ के टुकड़े को आकर्षित करने लगती है। इस घटना का मुख्य कारण यह है कि परस्पर रगड़ने की प्रक्रिया में पदार्थ (+) धनावेशित या ऋणावेशित हो जाता है। स्थिर वैद्युत को कूलॉम के आवेश के नियम द्वारा समझा जा सकता है।
Question 3: Correct form of Ohm's law is ........ ओह्य के नियम का सही रूप क्या है ?
A) (a) I = VR
B) Vc I
C) V = IR
D) Both Voc I and V = IR/V ∝ I और V = IR दोनों
Explanation: Ans : (d) ओह्म का नियम-किसी चालक की यदि भौतिक अवस्था अपरिवर्तित रहे तो चालक के सिरों के बीच विभवान्तर (V) तथा बहने वाली धारा (I) का अनुपात सदैव स्थिर रहता है ।
नोट- ओम का नियम non ohmic conductor eg. vacuum | tubes, transistor, electrolytes पर पालन नहीं करता है।
Question 4: The normal resistance of a pilot wire is:- एक पायलट तार का सामान्य प्रतिरोध क्या है?
A) More than 500 ohms / 500 से अधिक
B) More than 1500ohms / 1500 ओर से अधिक
C) Less than 500 ohms/500 ओल से कम
D) Less than 1500 ohms/1500 ओल से कम
Explanation: Ans : (c) पायलट वायर का समान्य प्रतिरोध 50002 से कम होता है।
Question 5: The precision resistors are ? / परिशुद्ध प्रतिरोध है?
A) carbon composition resistors. कार्बन रचित प्रतिरोध
B) wire-wound resistors / वायर वाउन्ड प्रतिरोध
C) resistors with a negative temperature coefficient ऋणात्मक ताप गुणांक का प्रतिरोध
D) resistors with a positive temperatures coefficient/धनात्मक ताप गुणांक का प्रतिरोध
Explanation:Ans. (b) : वायर वाउण्ड प्रतिरोध का प्रयोग परिशुद्ध प्रतिरोध के रूप में किया जाता है। इनकी शक्ति रेटिंग अधिक और प्रतिरोध का मान कम होता है ।
Question 6: Find the odd one out regarding Ohm's Law. इनमें से क्या ओ के नियम में नहीं है?
A) Vacuum tubes/निर्वात ट्यूब
B) Conductor / सुचालक
C) DC circuit / DC सर्किट
D) High Voltage Circuit / उच्च वोल्टेज सर्किट
Explanation:Ans : (a) निर्वात ट्यूब ओम के नियम का पालन नहीं करता है। ओम का नियम- किसी चालक की भौतिक अवस्था यदि अपरिवर्तित रहे तो चालक के सिरो पर लगे विभवान्तर (V) तथा बहने वाली धारा (I) का अनुपात सदैव स्थिर होता है । जिसे प्रतिरोध कहते है । ओम का नियम केवल रेखीय परिपथ के लिए लागू होता है ।
Question 7:What material, swamping resistance is made up? / स्वांम्पिंग प्रतिरोध किस पदार्थ से बनता है ?
A) Alloy of nickel and cobalt निकल और कोबाल्ट का मिश्र धातु
B) Alloy of manganin and aluminium मैंगनीन और एल्यूमीनियम का मिश्र धातु
C) Alloy of manganin and copper मैंगनीन और तांबे का मिश्र धातु
D) None of these / इनमें से कोई भी नहीं
Explanation: Ans. (c) : स्वैम्पिंग प्रतिरोध मैगनिन और ताँबे की मिश्रधातु से बनी होती है। इसका उपयोग तापमान Error को कम करने के लिए किया जाता है।
Question 8: . For the transmission of heat from one body to another.ऊष्मा का एक बॉडी से दूसरे तक संचरण के लिए।
A) Temperature of the two bodies must be different दोनों वस्तुओं का तापमान अलग होना चाहिए
B) At least one of the bodies must have some source of heating/ कम से कम एक वस्तु का ऊष्मा का कुछ स्रोत होना चाहिए
C)Both bodies must be in contact दोनों वस्तुएं सम्पर्क में होनी चाहिए
D) Both bodies must be solids दोनों वस्तुएं ठोस होनी चाहिए।
Explanation: Ans. (a) : एक बॉडी से दूसरे बॉडी में ऊष्मा को संचरण करने के लिए दोनों बॉडी का तापमान भिन्न-भिन्न होना चाहिए। यदि दोनों बॉडी का तापमान एक समान होगा तब ऊष्मा का संचरण एक बॉडी से दूसरे बॉडी में नहीं होगा ।
ऊष्मा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक संचरण करने के लिए तीन विधियाँ होती है ।
1. चालन विधि, 2. संवहन विधि, 3. विकिरण विधि
1. ठोसों में ऊष्मा का संचरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर चालन विधि द्वारा होता है
2. गैसों एवं द्रवों में ऊष्मा का संचरण संवहन विधि द्वारा होता है ।
Question 9: The resistance of human body is around ---. मानव शरीर का प्रतिरोध लगभग होता है ?
A) 250
B) 0
C) 25
D) 1000
Explanation: Ans. (d) : सामान्यतः मनुष्य के शरीर (body) का प्रतिरोध 1000 माना जाता है ।
Question 10: The SI unit of electric potential is: विद्युत विभव की एस.आई. इकाई क्या है?
A)siemens / सीमेन्स
B) coulomb / कूलॉम
C) ohm / ओझ
D) volts / वोल्ट्स
Explanation: Ans. (d) : वैद्युत विभव की इकाई वोल्ट होती है।
आवेश की इकाई - कूलॉम
प्रतिरोध की इकाई - ओह्न
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Electrical MCQ books | Basic Electrical MCQ questions and answers | Basic Electrical MCQ online test | MADE Easy 3500 MCQ Electrical pdf | Basic Electrical Engineering questions and answers | Basic Electronics MCQ sanfoundry | Electrical Engineering questions and answers for competitive exams | Basic Engineering MCQ with answer | Elements of Electrical Engineering mcq with answers
If you like this
Share to your friends. And take email subscription for always connecting with us.
Thank you 🙏
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box