Basic Electrical Engineering Questions Answer | UPPCL-JE Electrical MCQ | SSC JE Electrical MCQ | Rajasthan RSEB JE Electrical MCQ

 नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है अपने ब्लॉगर साइट पर आज अपन देखने वाले हैं विभिन्न एग्जाम में आए हुए प्रीवियस ईयर के जो क्वेश्चंस है उनको हम आज देखते हैं और लास्ट में आपको एक  लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन क्विज सबमिट करके पता कर सकते हैं कि हमें कितना और पढ़ने की जरूरत है तो चलिए दोस्तों टाइम वेस्ट करें बिना अपन स्टार्ट करते हैं

Basic Electrical engineering question and answer
Basic Electrical Engineering MCQs


1. If the resistor obeys Ohm's law, it is called a: यदि प्रतिरोध ओम के नियम का पालन करता है, तो इसे क्या कहा जाता है?
(UPPCL J.E. 27.08.2018)

(a ) linear resistor / रेखीय प्रतिरोध ( लीनियर रजिस्टर)

(b) non- linear resistor -रेखीय प्रतिरोध (नॉन- लीनियर रजिस्टर)

(c) non-parasitic resistor - पराश्रयिक प्रतिरोध (नॉन-पैरासिटिक रजिस्टर)

(d) parasitic resistor पराश्रयिक प्रतिरोध (पैरासिटिक रजिस्टर)

Ans. (a) : ओह्म नियम के अनुसार- किसी चालक की यदि भौतिक अवस्था अपरिवर्तित रहे तो चालक के सिरों पर लगे विभवान्तर तथा बहने वाली धारा का अनुपात स्थिर रहता है-
जो प्रतिरोध ओम के नियम का पालन करता है रेखीय (linear) प्रतिरोध कहलाता है ।के रूप में भी प्रयुक्त किया



2. The term electric pressure is also referred as : विद्युत दाब को जाता है-
IRTAM
(UPPCL J.E. 27.08.2018)                         

(a) Voltage / वोल्टेज

(b) Power / शक्ति

(c) Resistance / प्रतिरोध

(d) Current / धारा

Ans. (a) : वैद्युत दाब को वोल्टेज के रूप में जाना जाता है।
 
 

3. The ability of a charged particle to do work is known as : /एक आवेशित कण के कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं?
(UPPCL J.E. 27.08.2018)

(a) magnitude / परिमाण

(b) magnetism / चुंबकत्व

(c) potential difference / विभवांतर

(d) electric potential energy / विद्युत विभव ऊर्जा
 

Ans. (d) : एक आवेशित कण के कार्य करने की क्षमता को विद्युत विभव ऊर्जा कहते हैं
 
 

4. Ohm's law is not applicable to :
ओह्य का नियम किस पर लागू नहीं होता है?
(UPPCL J.E. 27.08.2018)

(a) carbon resistors / कार्बन प्रतिरोधकों पर

(b) vacuum tubes/निर्वात नलिकाओं (वैक्यूम ट्यूब्स) पर

(c) circuits at low current densities / विद्युत धारा के कम घनत्व वाले परिपथों पर

(d) high voltage circuits / उच्च वोल्टेज परिपथों पर

Ans. (b) : ओहा का नियम वैक्यूम ट्यूब के लिए लागू नहीं होता यह सभी प्रतिरोधी परिपथ के लिए लागू होता है
 



5. No current flows through two charged bodies if they have equal_____: यदि दो आवेशित निकायों में_______
एक समान हो, तो उनमें से कोई विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है

(a)    gain / वृद्धि

(b) current / विद्युत धारा

(c) capacity / क्षमता

(d) potential / विभव
 
Ans. (d) : जब दो आवेशित पिण्ड का विभव समान होता है तो उनके बीच कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है
 
 
 
 
6. क्रिस्टल में परमाणु कम्पन्न की आवृत्ति को निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है?

(a) क्रिस्टल का ऊष्मा तत्व

(b) क्रिस्टल का तापमान

 (c) उसमें पड़ोसी के साथ बनाए हुए आबंधों की कठोरता

(d) क्रिस्टल में प्रति इकाई परमाणुओं की संख्या

Ans : (c) क्रिस्टल में परमाणु कम्पन्न की आवृत्ति को उसके पड़ोसी के साथ बनाए हुए बन्थों की कठोरता निर्धारित करता है
 



7. Find the odd one from the following
निम्न में से एक विषम खोजें।
(U.P.P.C.I Re-exam 27.08.2018, evening)

(a) Tensile strength / तन्यता ताकत

(b) Hardness / दृढ़ता

(c) Resistivity / प्रतिरोधकता

(d ) Ductility / लचीलापन

Ans. (c) : तन्यता, दृढ़ता तथा लचीलापन किसी भी पदार्थ की यांत्रिक सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है जबकि प्रतिरोधकता किसी पदार्थ के विद्युतीय गुण को प्रदर्शित करता है



8. बेसिक SI यूनिटों की संख्या.......होती है।

(a) 7

(b) 4

 (c)5

(d) 6

Ans : (a) बेसिक SI यूनिटों की संख्या 7 होती है
Basic S.I. Unit
1. लम्बाई
2. द्रव्यमान
3. समय
4. विद्युतधारा
5. तापमान
6. पदार्थ की मात्रा
7. ज्योतीय तीव्रता
 
 
SI Units
1.      मीटर (m)
2.      किलोग्राम (kg)
3.      सेकण्ड (s)
4.      एम्पियर (A)
5.      केल्विन (k)
6.      मोल (mol)
7.      कैण्डेला (cd)
 


9. The specific resistance of a copper conductor is
कॉपर चालक का विशिष्ट प्रतिरोध होता है।
(Vizag steel JE. 27.08.2018, 3rd Shift)

(a) less than the specific resistance of silver चॉदी के विशिष्ट प्रतिरोध से कम

(b) more than the specific resistance of silver चॉदी के विशिष्ट प्रतिरोध से अधिक

(c) more than the specific resistance of gold सोना के विशिष्ट प्रतिराध से अधिक

(d) more than the specific resistance of Aluminium एल्युमिनियम के विशिष्ट प्रतिरोध से अधिक

Ans : (b) कॉपर का विशिष्ट प्रतिरोध चाँदी से अधिक होता है क्योंकि चॉदी में मुक्त इलेक्ट्रानो की संख्या अधिक होती है जिसके कारण कॉपर की तुलना में चालकता में अधिक होती है अतः
विशिष्ट प्रतिरोध = 1/ विशिष्ट चालकता
 
चालकता क्रम-
चाँदी > कापर > सोना > एल्युमीनियम
चालक > अर्द्धचालक >> कुचालक
प्रतिरोधकता क्रम - चालक < अर्द्धचालक < कुचालक
 


 
10. Electric field intensity at any point is equal to ______ : किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता _____:
UPPCL-JE Electrical 11.11.2016

(a) Potential gradient at that point उस बिंदु पर विभव प्रवणता के बराबर होती है

(b) Potential at that point उस बिन्दु पर विभव के बराबर होती है

(c) Potential difference at that point उस बिंदु पर विभवान्तर के बराबर होती है

(d) Work done at that point उस बिंदु पर किये गए कार्य के बराबर होती है

Ans : (a) किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता उस बिन्दु पर विभव प्रवणता के बराबर होती है विद्युत क्षेत्र में किसी बिन्दु पर विभव प्रवणता, दूरी के सापेक्ष विभव परिवर्तन की दर को कहते है, जबकि इस विभव परिवर्तन की दर को विद्युत बल की दिशा में उस बिन्दु पर माना जाये |


दोस्तों नीचे देगी लिंक पर क्लिक करके अपना कस सबमिट करें

Click Here for Test



If you like this 

Share to your friends. And take email subscription for always connecting with us.

Thank you 🙏 










electrical engineering mcq in hindi, electrical engineering mcq book, electrical engineering notes, electrical engineering books in hindi, engineering mcq in hindi, electrical mcq, electrical engineering quiz, electrical engineering mcq, electrical engineering study material,uppcl,uppcl je , uppcl je exam, uppcl je study material, uppcl je books, uppcl je notes, uppcl je previous papers, uppcl je syllabus, uppcl je question bank, ssc je , ssc je previous year paper, ssc je exam, ssc je solved papers, ssc je study material, ssc je preparation books, ssc je notes, ssc je previous papers, ssc je syllabus, ssc je electrical books, ssc je mechanical books, ssc je reference material, landschapsschilderijen, ssc napoli jersey, ssc je electrical engineering mcq, ssc je electronic mcq, ssc je old question papers, ssc je past year questions, previous year ssc je ee questions, ssc je ee exam preparation, previous year mcq ssc je ee, asscher cut diamond jewelry,electrical engineering quiz, engineering study guides, engineering quiz, electronics quiz, engineering test, electronics test, electrical quiz, control systems quiz, circuit quiz, previous year mcq electrical engineering, electrical engineering quiz, electrical engineering mcq, electrical engineering questions, electrical engineering exam prep, electrical engineering practice test, multiple choice questions electrical engineering, electrical engineering study material, electrical engineering test questions,electrical engineering online quiz, engineering quiz,electronics quiz, electrical quiz, electrical engineering quiz, engineering online quiz, online electrical quiz, online engineering test, electrical engineering test, electrical engineering practice quiz, electrical engineering basics, basic electrical engineering course, beginner electrical engineering, epsteam, electrical books, electronic poster, science lab decor, sct, ffteam, vvt, stem student, architect gift, math gift, engineering, electrical, cheat sheet, aesthetic notes, teacher gift, engineering gift, basic electronics, engineer books, science posters, gift for electrician, stem education, stem teacher, pcb components, electronic digital, engineering notes, engineering handbook, surveyor gift, montage decor, alternating current, engineering print, free shipping, electrical engineer, engineering poster, laboratory gifts, electricity lessons, electricity basics, electricity study

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ